लखनऊ : CM योगी के आवास के पास सेल्फी लेने पर होगी सजा, अखिलेश ने ली चुटकी

लखनऊ : CM योगी के आवास के पास सेल्फी लेने पर होगी सजा, अखिलेश ने ली चुटकीलखनऊ : मुख्यमंत्री आवास वाले कालीदास मार्ग पर आजकल उत्तर प्रदेश पुलिस की एक चेतावनी खासा चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल यहां पुलिस ने एक चेतावनी का बोर्ड लगा रखा है जिसमें लिखा है, इस वीआईपी इलाके में फोटो खींचना या सेल्फी लेना दंडनीय अपराध है. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 5 कालीदास मार्ग लखनऊ का वीआईपी इलाका है. यहां मुख्यमंत्री आवास के साथ-साथ अन्य मंत्रियों के भी सरकारी आवास हैं. वीआईपी इलाका होने की वजह से यह इलाका बहुत साफ-सुथरा और दर्शनीय भी है. बाहर से आने वाले लोग यहां फोटो खींचकर या सेल्फी लेकर अपने सफर को यादगार बनाते हैं. और ऐसा लगभग सभी जगह पर होता है. दिल्ली में भी राष्ट्रपति भवन के पास लोगों को अलग-अलग अंदाज में फोटो खींचते या सेल्फी लेते देखे जा सकते हैं. जबकि यहां प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर तमाम मंत्रालय हैं और सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहती है.

लेकिन लखनऊ के वीआईपी इलाके में इस तरह की चेतावनी चर्चा का विषय बन गई है. इस चेतावनी ने विपक्ष को भी सरकार पर हमला करने का एक मौका दे दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, ‘नए साल में जनता को उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका!’

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए यूपीकोका को एक पंगु कानून बताया है. उन्होंने कहा, ‘यूपीकोका नहीं ये धोखा है. फर्नीचर साफ करने के पाउडर को PETN विस्फोटक बताने वाले जनता को बहकाने में माहिर हैं. 9 महीनों में बीजेपी ने जन सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए न सिर्फ समाजवादी ‘यूपी100’ और महिला सुरक्षा की ‘1090हेल्पलाइन’ को ,बल्कि समाजवादी विकास पथ पर बढ़ते प्रदेश को रोका है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*