चेन्नई: तमिलनाडु की पूर्व मंख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद खाली हुई आर के नगर विधानसभा निर्वाचन सीट पर उपचुनाव के लिए आज(शुक्रवार) मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया है. इस सीट के लिए आज (21 दिसंबर) को होने वाले उपचुनाव को 17 महीने पुरानी अन्नाद्रमुक सरकार का संभवत: रिपोर्ट कार्ड माना जा रहा है. दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे. जयललिता के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट पर अन्नाद्रमुक, विपक्षी दल द्रमुक और अन्नाद्रमुक से दरकिनार किये गये टीटीवी दिनाकरण मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं. उत्तरी चेन्नई में स्थित इस सीट पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ. लोग कुहासे और ठंड के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में घरों से निकल रहे हैं.
Leave a Reply