4 राज्‍यों ने लगाया बैन, Padmaavat के निर्माता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट की शरण

4 राज्‍यों ने लगाया बैन, Padmaavat के निर्माता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट की शरणनईदिल्‍ली: पहले गुजरात, मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान और मंगलवार को हरियाणा द्वारा संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावत’ पर बैन लगाए जाने के बाद अब फिल्‍म के प्रोड्यूसरों के सुप्रीम कोर्ट की याद आ गई है. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ‘पद्मावत’ के निर्माताओं ने अब कुछ राज्‍यों में इस फिल्‍म की रिलीज पर लगाए गए बैन के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. बता दें कि सेंसर बोर्ड द्वारा पास किए जाने के बाद हाल ही में इस फिल्‍म की रिलीज डेट 25 जनवरी तय की गई है. यह फिल्‍म हिंदी के साथ ही तमिल और तेलगु भाषा में भी रिलीज की जाएगी. ‘पद्मावत’ आईमैक्‍स थ्रीडी में रिलीज होने वाली भारत की पहली फिल्‍म होगी.

करणी सेना की मांग, फिल्‍म पर लगे राष्‍ट्रव्‍यापी बैन
वहीं दूसरी तरफ इस फिल्‍म को लेकर राजस्‍थान में करणी सेना का विरोध अब भी जारी है. मंगलवार को भी राजस्थान के धोलपुर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इस फिल्‍म को पूरे देश में बैन किए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया. कल्‍वी ने अपने बयान में कहा, ‘मैं बार बार देश के प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्रियों से अनुरोध करता हूं कि हमारी भावनाओं को समझ जाएं.’

चार बड़े राज्‍यों ने लगाया प्रतिबंध
शुरुआत से ही विवादों से घिरी भंसाली की यह फिल्‍म ‘पद्मावत’ सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद भी काफी मुश्किलों से गुजर रही है. ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होगी. मंगलवार को हरियाणा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिल विज ने अपने बयान में कहा, ‘मीटिंग में मैंने कहा कानून व्‍यवस्‍था को ध्‍यान में रखते हुए हमें इस फिल्‍म को राज्‍य में बैन कर देना चाहिए. मंत्रिमंडल ने मेरा समर्थन किया और हमने इसे हरियाणा में बैन करने का फैसला लिया.’ बता दें कि हरियाणा से पहले गुजरात और राजस्‍थान जैसे राज्‍य भी इस फिल्‍म की रिलीज पर रोक लगा दी है. वहीं मध्‍य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अपने राज्‍य में इस फिल्‍म को रिलीज न होने देने के संकेत दे चुके हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*