भारतीय पासपोर्ट की रैंक 72
ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट की रैंक 72 है. किसी देश के पासपोर्ट के साथ कितने देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं, इससे यह रैंक तय होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट किस देश का है.
सबसे महंगा पासपोर्ट
पासपोर्ट समेत अलग-अलग सेगमेंट में वर्ल्ड रैकिंग तैयार करने वाली संस्था वर्ल्ड एटलस के मुताबिक, फिलहाल तुर्की का पासपोर्ट सबसे महंगा है. तुर्की में पासपोर्ट बनवाने की कीमत भारत से करीब 10 गुना ज्यादा है. भारत में सामान्य पासपोर्ट बनवाने के लिए जहां 1500 रुपए खर्च करने पड़ते हैं वहीं तुर्की में इसकी कीमत करीब 14 हजार रुपए ठहरती है.
इन दस देशों में सबसे महंगा पासपोर्ट
- तुर्की में पासपोर्ट की कीमत: 14 हजार रुपए
- ऑस्ट्रेलिया में पासपोर्ट की कीमत: 12 हजार रुपए
- स्विट्जरलैंड पासपोर्ट की कीमत: 10 हजार रुपए
- मैक्सिको पासपोर्ट की कीमत: 9.2 हजार रुपए
- अमरीका में पासपोर्ट की कीमत: 8 हजार रुपए
- इटली में पासपोर्ट की कीमत: 8 हजार रुपए
- कनाडा में पासपोर्ट की कीमत: 7.7 हजार रुपए
- जापान में पासपोर्ट की कीमत: 7.5 हजार रुपए
- न्यूजीलैंड में पासपोर्ट की कीमत: 7.5 हजार रुपए
- ब्रिटेन में पासपोर्ट की कीमत: 7.2 हजार रुपए
भारत का पासपोर्ट कितना ताकतवर?
- 55 देशों में भारतीय पासपोर्ट धारक बिना वीजा लिए प्रवेश कर सकते हैं.
- 25 देशों में किसी तरह का वीजा लेने की जरुरत नहीं है
- 30 देशों में आगमन पर वीजा की सुविधा मिलती है
- जर्मनी का पासपोर्ट दुनिया में पहले नंबर पर आता है, इसके धारक 161 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं.
Bureau Report
Leave a Reply