घाटी में सेना ने आतंक के इन 10 ‘चेहरों’ का 29 महीने में चुन चुनकर किया काम तमाम.

घाटी में सेना ने आतंक के इन 10 'चेहरों' का 29 महीने में चुन चुनकर किया काम तमाम.जम्मूकश्मीर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार (6 मई) को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया. शोपियां में हुई मुठभेड़ में हिजबुल का शीर्ष कमांडर सद्दाम पेडर भी मारा गया. पेडर बुरहान वानी का करीबी सहयोगी था. बुरहान वानी को जुलाई 2016 में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में मार गिराया गया था. इसके बाद जम्मू कश्मीर के बड़े हिस्से में हिंसा फैल गई थी. सद्दाम पेडर के मारे जाने के साथ ही हिजबुल के उन सभी पोस्टर ब्वॉय का खात्मा हो गया, जिनकी फोटो 2015 में वायरल हुई थी.

घाटी के इन 11 आतंकियों की तस्वीर में बुरहान वानी के साथ 10 अन्य आतंकी चेहरे भी थे. सेना ने 29 महीने के भीतर इन सभी चेहरों को एक एक कर खत्म कर दिया. इनमें आदिल खांडे से शुरू हुई ये कहानी रविवार को सद्दाम पेडर पर खत्म हुई.

सेना की कार्रवाई इतनी जबर्दस्त थी कि पिछले 24 घंटे में ही उसने अलग अलग मुठभेड़ में 8 आतंकियों को मार गिराया.  इसके अलावा अगर हम इस साल की बात करें तो 171 आतंकवादियों को सेना ने ढेर किया है. इसमें पाकिस्तान समर्थित लश्कर के आतंकी भी शामिल हैं.

इस तरह खात्मा हुआ इन 11 आतंकियों का

1. आदिल खांडे : इस आतंकवादी को 22 नवंबर 2015 को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था. 

2. अफाकउल्ला भट : आदिल खांडे की मौत के 5 दिनों के अंदर ही सेना ने उसके एक और साथी अफाकउल्ला भट को भी मार दिया. 27 नवंबर को भट का भी खात्मा हो गया. 

3. अनीस : हिजबुल के इस पोस्टर में नजर आने वाला अनीस भी जल्द ही सेना के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया. 

4. वसीम मल्ला, 5. नसीर पंडित : ये दोनों आतंकी अप्रैल 2016 में हुई एक मुठभेड़ में मारे गए. 

6. बुरहान वानी : जुलाई 2016 में जैसे ही बुरहान वानी का एनकाउंटर हुआ. पूरी घाटी में हिंसा फैल गई. लंबे समय तक कश्मीर में पत्थरबाजी होती रही. 

7. इशफाक डार : इस पोस्टर के सबसे ज्यादा आतंकी 2016 में मारे गए. इशफाक डार के आतंकी का खात्मा सेना ने मई 2016 में ही किया था. 

8. सबजार भट, 9. वसीम शाह : इन दोनों आतंकियों को सेना ने 2017 में हुए एक बड़े एनकाउंटर में मार गिराया था. 

10. सद्दाम पेडर : इस गेंग के आखिरी सदस्य को रविवार 6 मई 2018 को मार दिया गया. इसके साथ ही इस गेंग का पूरी तरह से सफाया हो गया. 

11. तारिक पंडित : इस गेंग के 11वें सदस्य आतंकी तारिक पंडित ने 2016 में ही आत्मसमर्पण कर दिया था.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*