नईदिल्ली: राजधानी में मंगलवार शाम से अच्छी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में दिल्ली व आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली सकती है. पूर्व की ओर से आने वाली हवाओं के चलते हवा में आर्द्रता का स्तर अधिक बना रहेगा. यह बारिश रुक – रुक कर 13 जुलाई तक चलेगी. अगले कुछ दिन मानसून रेखा दिल्ली के आसपास रहेगी. इसी के चलते दिल्ली व आसपास के इलाकों में बारिश दर्ज की जाएगी.
12 जुलाई तो होगी तेज बारिश
प्रादेशिक मौसम पुर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 13 जुलाई तक दिल्ली व आसपास के इलाकों में रुक – रुक कर बारिश जारी रहेगी. एक मॉनसून रेखा उत्तर से दक्षिण की ओर बनी हुई है. यह अगले कुछ दिन दिल्ली के आसपास रहेगी. वहीं पूर्व से आने वाली हवाएं अपने साथ काफी आर्द्रता ला रही हैं. इसके चलते अच्छी बारिश से आसार हैं. मंगलवार शाम से बारिश दर्ज किए जाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बुधवार को बारिश की तीर्वता में कुछ कमी आ सकती है. लेकिन 12 जुलाई को दिल्ली में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
जुलाई में अब तक हुई अच्छी बारिश
दिल्ली व आसपास के इलाकों में जुलाई महीने में अब तक 64.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. यह सामान्य से 29 फीसदी अधिक है. वहीं एक जून से अब तक दिल्ली व आसपास के इलाकों में 104.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह सामान्य से 09 फीसदी कम है. दिल्ली व आसपास के इलाकों में जून महीने में सामान्य से लगभग 50 फीसदी तक कम बारिश हुई थी. सामान्य तौर पर जून महीने में लगभग 85 मिलीमीटर बारिश होती है. जबकि इस वर्ष जून महीने में मात्र 40.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिन की बारिश से हालात कुछ बेहतर हो सकती हैं.
सामान्य से चार डिग्री तक अधिक रहा तापमान
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री रहा. यह सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मंगलवार सुबह न्यूनतम तामपान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामन्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. हवा में आर्द्रता का अधिकतम स्तर 78 फीसदी के करीब बना हुआ है.
Bureau Report
Leave a Reply