नईदिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वामी अग्निवेश के साथ झारखंड में हुई मारपीट को लेकर इशारों इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने स्वामी अग्निवेश के साथ हुई मारपीट के वीडियो के साथ ट्वीट किया कि ये लोग सबसे शक्तिशाली लोगों के सामने झुक जाते हैं और इनके लिए सिर्फ एक व्यक्ति की ताकत महत्वपूर्ण है, जबकि ये कमजोर को कुचल देते हैं. समझा जा सकता है कि इस ट्वीट के जरिए वो बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा रहे हैं.
झारखंड के पाकुड़ में मंगलवार को स्वामी अग्निवेश पर कथित रूप से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला कर उनके साथ मारपीट की थी. इसके जवाब में राहुल गांधी ने एक क्विज पोस्ट की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं लाइन में सबसे शक्तिशाली के आगे झुक जाता हूं. एक व्यक्ति की ताकत और सत्ता ही मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मैं सत्ता की ऊंच-नीच को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का उपयोग करता हूं. मैं कमजोर लोगों की तलाश करता हूं और उन्हें कुचल देता हूं. मैं सभी जीवित प्राणियों को अपने लिए उनकी उपयोगिता के आधार पर स्थान देता हूं. मैं कौन हूं?’
दरअसल स्वामी अग्निवेश के साथ मारपीट के वीडियो के साथ किए गए ट्वीट के जरिए राहुल गांधी इशारों में आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता को बनाए रखने के लिए काम करते हैं, जबकि समाज के कमजोर तबकों को कुचलने का काम किया जा रहा है. हालांकि बीजेपी युवा मोर्चा के पाकुड़ ज़िलाध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा ने स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले में उनके कार्यकर्ताओं की भागीदारी से इनकार किया है.
इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट करके कहा था कि कांग्रेस कतार में खड़े आख़िरी आदमी के साथ है. उन्होंने लिखा था, ‘मैं पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के साथ खड़ा हूं, जो हाशिये पर धकेला गया है, दमित-पीड़ित है, अत्याचार का शिकार है. उनका धर्म, जाति और आस्था मेरे लिए मायने नहीं रखती. जो दर्द में हैं, उन्हें तलाशता हूं, और उन्हें सीने से लगाता हूं. मैं सभी प्राणियों से प्यार करता हूं. मैं ही कांग्रेस हूं.’ इस तरह आज के ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस किस तरह बीजेपी से अलग है.
Bureau Report
Leave a Reply