नईदिल्लीः क्षय रोग (टीबी) के उपचार के लिए एक ऐसी दवा विकसित की जा रही है, जो इस बीमारी के इलाज की लंबी अवधि को कम करने में मददगार साबित हो सकती है. ‘एंटीमाइक्रोबियल एजेंट्स एंड कीमोथैरेपी’ पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया है कि टीबी की नई प्रयोगात्मक एंटीबॉयोटिक दवा उन कोशिकाओं में रहती है जहां माइकोबैक्टीरियम टीबी जीवाणु लंबे समय तक रहते हैं और यह दवा इन जीवाणुओं को अधिक प्रभावशाली तरीके से समाप्त करती है.
टीबी के उपचार को सरल बनना है उद्देश्य
अमेरिका के कोलोराडो स्टेट विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर ग्रेगरी टी रॉबर्ट्सन ने कहा, ‘‘टीबी की दवा विकसित करने के कार्यक्रमों का मकसद एक ऐसी उपचार पद्धति विकसित करना है जो टीबी के उपचार की अवधि को कम करे और इसे सरल बनाए. अभी टीबी के उपचार में कम से कम छह महीने का समय लगता है और कई बार तो इसमें एक साल से अधिक समय भी लग जाता है.’’
दवा का नाम है एएन 12855
इस नई दवा का नाम एएन12855 है. रॉबर्ट्सन ने कहा, ‘‘एएन12855 की मौजूदा दवा आइसोनियाजिड की तुलना में अधिक प्रभावशाली साबित हुई है.’’
ऐसे पहचानिए टीबी के लक्ष्ण
तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी और उसके साथ तेज बुखार
खांसी के साथ बलगम आना
वजन में लगातार कमी
थकान महसूस होना
रात के समय भी पसीना आना
गले में सूजन या गिल्टी होना
एक महीने से ज्यादा सीने में दर्द होना.
Bureau Report
Leave a Reply