29 अप्रैल को वाराणसी पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, करेंगी काल भैरव मंदिर में पूजा

29 अप्रैल को वाराणसी पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, करेंगी काल भैरव मंदिर में पूजानईदिल्ली: वाराणसी से प्रधानमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा टक्कर दे सकती है. जानकारी के मुताबिक, 29 अप्रैल को वह वाराणसी से पहुंचेंगी और काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी. 29 अप्रैल वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन की आखिरी तारीख है, इसलिए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 29 अप्रैल को काल भैरव की पूजा के बाद वह नामाकंन दाखिल कर सकती है. काल भैरव मंदिर में प्रियंका गांधी के पूजा अर्चना की सूचना दे दी गई है.

वाराणसी से चुनाव लड़ने का जता चुकी हैं इच्छा
वाराणसी से पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी है. हालांकि उन्होंनो कहा कि वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर वह पार्टी के फैसले को मानेंगी. 

पार्टी करेगी सलाह मशविरा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के बयान पर कहा कि उन्होंने खुद ही इस बारे में साफ कर दिया है कि अगर पार्टी उनसे कहती है तो वह जरूर लड़ेंगी. जल्द ही पार्टी इस बारे में फैसला करेगी. कांग्रेस पार्टी इस बारे में अन्य लोगों के साथ सलाह मशविरे के बाद फैसला करेगी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*