नईदिल्ली: OnePlus 7 and 7 Pro Price and Features: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (Oneplus) ने इंडियन मार्केट में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. नए लॉन्च किए गए वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो का यूजर्स के बीच लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इस बार स्मार्टफोन में डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर सहित कई फीचर्स को पिछले वर्जन से बेहतर किया गया है. फोन के साथ 5,990 रुपये की ईयरफोन भी दिए जा रहे हैं. 17 मई से दोनों फोन अलग-अलग कलर और स्टोरेज वेरिएंट में आने शुरू हो जाएंगे. वनप्लस 7 की कीमत 32,999 से शुरू है, वन प्लस 7 प्रो की शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है.
OnePlus 7 Pro स्पेशिफिकेशन
वनप्लस 7 प्रो (OnePlus 7 Pro) एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. 48,999 रुपये की कीमत से शुरू होने वाले इस फोन के बेस वेरिएंट में 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज है. इसका 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 52,999 रुपये में मिलेगा, वहीं फोन का टॉप वेरिएंट जिसमें 12 GB रैम और 256 GB की स्टोरेज दी गई है उसकी कीमत 57,999 रुपये है. फोन में क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. फोन की 90 हर्टज की क्वाड एचडी+ रिज्यूलूशन वाली कवर्ड एम्लोइड डिस्पले है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 कैमरा दिया गया है. सेल्फी के शौकीन यूजर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन के प्रो वर्जन में 4000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
OnePlus 7 स्पेशिफिकेशन
वनप्लस 7 पिछले दिनों लॉन्च हुए वनप्लस 6T का अपग्रेडेड वर्जन है. इसका बेस वेरिएंट 32,999 रुपये में मिलेगा, इसमें 6 GB रैम के साथ ही 128 GB की स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आने वाले फोन की कीमत 37,999 रुपये है. फोन में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर है. इस फोन में 48 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 3700 mAh की बैटरी मौजूद है. फोन में डोलबी एटमॉस के 3 डी साउंड वाले ड्युल स्पीकर भी दिए गए हैं.
Leave a Reply