लोकसभा चुनाव 2019 में BJP के सामने विपक्ष के ‘वारिसों’ को मिली नाकामी

लोकसभा चुनाव 2019 में BJP के सामने विपक्ष के 'वारिसों' को मिली नाकामीनईदिल्ली: देश में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बीच अधिकतर विपक्षी नेताओं के परिवार के वारिसों को हार का सामना करना पड़ा जबकि राजग के अधिकतर उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी सीट से हार गए. कांग्रेस का इस सीट पर लंबे समय से कब्जा था. 

चार बार कांग्रेस के सांसद रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में गुना से हार गए. इस सीट पर उनके पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया का कब्जा था. कांग्रेस के पास 1999 से यह सीट थी. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा रोहतक की सीट नहीं बचा पाए.

महाराष्ट्र में राकांपा नेता अजित पवार के बेटे पार्थ, मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा और शंकरराव चव्हाण के बेटे अशोक चव्हाण भी क्रमश: मावल, मुंबई दक्षिण और नांदेड़ सीट से चुनाव हार गए.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*