खुशखबरी! रेलवे ने 9000 पदों पर निकाली भर्तियां, 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

खुशखबरी! रेलवे ने 9000 पदों पर निकाली भर्तियां, 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षितनईदिल्ली: नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए यह खुशखबरी है. इंडियन रेलवे बहुत जल्द 4500 पदों पर महिलाओं के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में भर्तियां निकालने जा रहा है. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कुल 9000 पदों पर भर्तियां निकलेंगी, लेकिन RPF में महिलाओं की संख्या कम होने की वजह से इनमें 50 फीसदी सीटें उनके लिए आरक्षित होंगी.

राज्यसभा में गोयल ने कहा कि वर्तमान में RPF में मात्र 2.25 फीसदी महिलाएं हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री ने यह विशेष निर्देश दिया है कि महिलाओं की ज्यादा भर्ती की जाए. 

बाद में उन्होंने ट्वीट किया, “रेलवे में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के लगभग 9,000 पदों के लिये जो भर्ती की जाएगी, उसमें 50% महिलाओं को लिया जायेगा. यह महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित करेगा, तथा इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल में उनके प्रतिनिधित्व को भी बढ़ाएगा.”

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*