लाहौर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी दिग्गज क्रिकेटर मिल सकता है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के क्रिकेट समिति के चेयरमैन बन सकते हैं. पीसीबी के क्रिकेट समिति के चेयरमैन पद से वसीम खान का इस्तीफा देने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि बोर्ड के अधिकारी अब इस पद के लिए वसीम अकरम से जल्द ही संपर्क करेंगे. अकरम इस समय क्रिकेट समिति के सदस्य हैं.
वसीम खान अब केवल क्रिकेट समिति के सदस्य ही होंगे. उन्होंने कहा कि पीसीबी के क्रिकेट समिति के चेयरमैन पद के लिए पूर्व क्रिकेटर अकरम सर्वश्रेष्ठ होंगे. उन्होंने कहा, ‘सीमिति स्वायत्त होनी चाहिए और इसका चेयरमैन स्वतंत्र होना चाहिए.’
पीसीबी ने पिछले साल ही मोहसिन हसन खान के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया था. इस समिति में अकरम, मिस्बाह उल हक और उरूज मुमताज बतौर सदस्य शामिल थे. मोहसिन ने इस साल जून में समिति के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था और फिर वसीम खान इसके चेयरमैन बने थे.
Bureau Report
Leave a Reply