Lockdown: बिना रिचार्ज कराए करें बातें, Prepaid कनेक्शन वालों के लिए अच्छी खबर

Lockdown: बिना रिचार्ज कराए करें बातें, Prepaid कनेक्शन वालों के लिए अच्छी खबरनईदिल्ली: लॉकडाउन से आपका शहर बंद है लेकिन इसकी वजह से आपके फोन पर बातचीत नहीं बंद होने वाली. अगर आपके पास प्रीपेड कनेक्शन है और इसकी वैलिडिटी खत्म होने वाली है तो भी चिंता की बात नहीं. बस आप बेफिक्री से बात करते रहिए क्योंकि कंपनियां आपका कनेक्शन चालू रखेंगी. रिचार्ज कराने की तो फिलहाल जरूरत नहीं.

लॉकडाउन में रिचार्ज से राहत
तमाम मोबाइल कंपनियों ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स का ध्यान रखते हुए फैसला किया है कि 3 मई तक लॉकडाउन में अगर आपका रिचार्ज वैलिडिटी खत्म हो जाए तो कनेक्शन नहीं कटेगा. सभी प्रीपेड ग्राहकों की इनकमिंग कॉल्स प्रभावित नहीं होगी. भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कई ग्राहक डिजिटल चैनलों के अतिरिक्त कंपनी के द्वारा एटीएम, डाकघरों, किराना दुकानों तथा दवा दुकानों में की गई व्यवस्था से रीचार्ज करा चुके हैं. हालांकि अभी भी करीब तीन करोड़ ग्राहक लॉकडाउन के कारण रीचार्ज नहीं करा पाए हैं. अब इनकी भी वैलिडिटी 3 मई तक बनी रहेगी.

Vodafone-Idea भी बढ़ा रहा वैलिडिटी
वोडाफोन आइडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर अवनीश खोसला ने अलग से एक बयान में बताया कि लॉकडाउन की बढ़ी अवधि में भी उपभोक्ता जुड़े रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए हमने नौ करोड़ ग्राहकों के लिए इनकमिंग सेवा 3 मई तक बढ़ा रहे हैं. इसी तरह, दूसरी कंपनियों ने भी कहा है कि लॉकडाउन के दौरान इनकमिंग की सुविधा मिलती रहेगी. 

अधिकांश रीचार्ज आउटलेट 20 अप्रैल के बाद से खुल जाएंगे. जो उपभोक्ता रीचार्ज नहीं करा पाए हैं, उन्हें लॉकडाउन के समाप्त होने तक इनकमिंग सुविधा मिलती रहेगी. टेलीकॉम कंपनियों ने किसी दूसरे ग्राहक का रीचार्ज करने पर कमीशन की सुविधा देने की भी घोषणा की है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*