फिर ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुए एआर रहमान, क्या इस बार भी होगी INDIA की ‘जय हो’

फिर ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुए एआर रहमान, क्या इस बार भी होगी INDIA की 'जय हो'नईदिल्ली: भारतीय संगीतकार एआर रहमान एक बार फिर से ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गए हैं। इस बार वह ‘पेले : बर्थ ऑफ  ए लीजेंड’ में अपने काम के लिए इस दौड़ में शामिल हुए हैं। 89वें एकेडमी अवाॅर्ड्स में ऑरिजनल स्कोर के लिए नामांकन सूची में उनका नाम शामिल किया गया है। 

रहमान 2009 में अपनी मूवी ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए दो ऑस्कर जीत चुके हैं। उन्हें फिल्म के गीत ‘जय हो’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्कोर और बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए पुरस्कार दिया गया था। गीत के बोल गुलजार ने लिखे थे। 

रहमान को 1992 में ‘रोजा’ फिल्म से अपने कॅरियर का एक बड़ा ब्रेक मिला था। उसके बाद से उन्होंने ‘रंगीला’, ‘ताल’, ‘दिल से’, ‘जोधा अकबर’ और ‘रंग दे बसंती’ जैसी कई फिल्मों के लिए शानदार संगीत तैयार किया है। एंड्रयू लॉयड बेबर ने ब्रोडवे म्यूजिकल ‘बाम्बे ड्रीम्स’ का संगीत तैयार करने का प्रस्ताव देकर उन्हें पहला इंटरनेशनल ब्रेक दिया था, जिसने उन्हें अपार ख्याति दिलाई थी। 

2011 में रहमान को 83वें वार्षिक एकेडमी अवाॅर्ड्स में डेनी बॉयल की मूवी ‘127 आवर्स’ में ऑरिजनल स्कोर के लिए और इसी मूवी के लिए ऑरिजनल सॉन्ग ‘इफ आई राइज’ के लिए भी दो नामांकन हासिल हुए थे। 

‘एकेडमी ऑफ  मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर हालिया सूची जारी की। 89वें अकेडमी अवाॅर्ड्स के लिए अंतिम नामांकनों की घोषणा 24 जनवरी को होगी। 

अवॉर्ड फंक्शन 26 फरवरी को हॉलीवुड में ‘हॉलीवुड एंड हाइलैंड सेंटर के डोल्बी थिएटर’ में आयोजित किया जाएगा। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*