बैंकों में पुराने नोट जमा कराने का आज आखिरी दिन, 31 मार्च तक चुनिंदा आरबीआई शाखाओं में डिपॉजिट कर पाएंगे

बैंकों में पुराने नोट जमा कराने का आज आखिरी दिन, 31 मार्च तक चुनिंदा आरबीआई शाखाओं में डिपॉजिट कर पाएंगेनईदिल्ली: नोटबंदी के तहत पुराने नोटों को बैंक में जमा कराने का 30 दिसंबर यानी शुक्रवार आखिरी दिन है। इसके बाद पुराने नोट बैंकों में जमा नहीं किए जा सकेंगे। विशेष मामलों में ही 31 मार्च तक आरबीआई की चुनिंदा शाखाओं यानी 19 इश्यू ऑफिस में जमा किए जा सकेंगे। 

30 दिसंबर के बाद क्या

30 दिसंबर के बाद बैंकों में 1000 और 500 के पुराने नोट जमा नहीं कर पाएंगे। ये नोट अब आरबीआई में ही जमा किए जा सकेंगे।

आरबीआई में कहांकहां

देश में आरबीआई के 4 जोनल, 19 रीजनल और 10 सब-ऑफिस हैं। आरबीआई के मुताबिकए इनमें से 19 इश्यू ऑफि स हैं, जहां अब नोट जमा होंगे। अहमदाबाद, बेंगलूरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना और तिरुवनंतपुरम में पुराने नोट जमा कराए जा सकेंगे। 

अब 31 मार्च तक इन्हें ही इजाजत 

नोटबंदी के दौरान विदेश में रहे लोग, सेना में दूरदराज इलाकों में तैनात रहे जवान आरबीआई में पुराने नोट 31 मार्च तक जमा करा सकते हैं। ऐसे लोगों से भी आरबीआई पुराने नोट लेगा जो 30 दिसंबर तक बैंक या पोस्ट ऑफि स में उसे जमा नहीं करा पाने का जायज और मजबूत कारण बता सकेंगे।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*