भारत में 1900 पार्टियों में से 400 ने कभी नहीं लड़ा चुनाव, काला धन सफेद करने का हो सकता है खेल

 

भारत में 1900 पार्टियों में से 400 ने कभी नहीं लड़ा चुनाव, काला धन सफेद करने का हो सकता है खेलनईदिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के मुताबिक 1900  राजनीतिक दल में से 400 ऐसे राजनीतिक दल हैं जिन्होंने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा है। जैदी ने आशंका जताई है कि ये पार्टियां कालेधन को सफेद करने के लिए बनाए गए है। 

चुनाव आयोग ने बताया कि ऐसे दलों की छटनी कर उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जैदी ने कहा कि इन दलों का नाम रद्द किए जाने के बाद राजनीतिक दल के तौर पर मिलने वाले दान और आर्थिक मदद पर आयकर से मिलने वाली छूट बंद हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टियों की लिस्ट में आयोग हर साल कांट-छांट करती है। जब जैदी से ये पूछा गया कि अभी इन राजनीतिक दलों का नामांकन रद्द क्यों नहीं किया गया है? इस पर जैदी ने कहा कि दोबारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी लंबी होती है। 

चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयोगों से ऐसी सभी पंजीकृत चुनावी दलों का ब्योरा मांगा है जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा है। चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयोग से कभी चुनाव न लडऩे वाली पार्टियों को मिले चंदे का भी ब्योरा मांगा है। जैदी के अनुसार चुनाव आयोग अब हर साल सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों की जांच की जाएगी और किसी तरह की अनियमितता पाए जाने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*