सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 60 घायल, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दिए जांच के आदेश

सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 60 घायल, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दिए जांच के आदेशकानपुर: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के जांच के आदेश दिए हैं। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 60 घायल हुए हैं।

सुरेश प्रभु ने कहा है कि वो व्यक्तिगत तौर पर इस घटना को मॉनिटर कर रहे हैं। प्रभु ने कहा कि सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

रेल मंत्री ने कहा कि सभी वरिष्ट अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं ताकि घायलों को समय पर अस्पतालों में पहुंचाया जा सके। सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस की 14 पटरियां कानपुर से 50 किलोमीटर दूर रूरल में ट्रैक से नीचे उतर गई।

रेलमंत्री ने घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान भी कर दिया और कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं जिससे लोगों को परेशानी न हो।

कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने दो लोगों की मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद दिल्ली-हावडा रेल मार्ग बाधित हो गया है। रेल अधिकारियों के अनुसार डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए होते तो मृतकों की संख्या काफी बढ़ जाती।

ट्रेन से यात्रा कर रहे राजेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब सवा पांच बजे अचानक बहुत तेज आवाज हुई। पल भर में पता चल गया कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसा होते ही ट्रेन में कोहराम मच गया। यात्री इधर उधर भागने लगे।

महिलाओं और बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी। राजेश कुमार के अनुसार ट्रेन के इंजन की ओर से छठे से बीस डिब्बे पटरी से उतरे हेैं जिसमें 13 स्लीपर और दो सामान्य डिब्बे थे। उसके अनुसार दुर्घटनास्थल के पास स्थित छोटी नहर में भी दो डिब्बे गिर गये थे । उन डिब्बों के यात्रियों को चोटें आईं लेकिन उसमें किसी की मृत्यु नहीं हुई। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*