चीन की नापाक करतूत तिब्बतियों के वेश में जासूसों से करा रहा है भारत में घुसपैठ

चीन की नापाक करतूत तिब्बतियों के वेश में जासूसों से करा रहा है भारत में घुसपैठनेपाल: पड़ोसी मुल्क चीन हमेशा से भारत की सुरक्षा में सेंधमारी की कोशिशें करता रहता है, और हर बार उसका चेहरा सामने आ जाता है। इस बार भी ड्रैगन ने कुछ ऐसा ही किया है, जहां चीन के जासूर वेश धारण कर भारत में घुसपैठ की कोशिश में लगे हैं। 

दरअसल, चीन के जासूस नेपाल के रास्ते तिब्तियों के वेश में भारत में घुसपैठ करने की लगातार कोशिश में लगे है, और कामयाब भी हो रहे हैं। कारण कि भारत में तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा के रहने से चीन के मन में शंका है, जिस वजह से वो भारत में अपने नकली जासूसों से घूसपैठ करा रहा है। गौरतलब हो कि पिछले महीने यहां सोनौली आव्रजन ने लामा के वेश-भूषा में 6 संदिग्ध लोगों को पकड़ जेल भेज दिया गया था। 

जिसके बाद रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 16 संदिग्ध जासूस भारत में प्रवेश के दौरान सीमा से वापस किए गए हैं। जो भारत – नेपाल सीमा के इलाकों में धूमते नजर आएं थे। चीनी जासूस भारत से सटे नेपाल के तराई जिलों में नेपाली नेताओं से संबंध स्थापित कर रहे हैं। इन जासूसों को इस वेश में पहचान करना पाना काफी मुश्किल हो रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, भारत में घुसपैठ कर चीन के जासूस यहां कुछ बड़ा करने के मकसद में हैं। उधर पकड़े गए जासूस ने यहां धर्मशाला जाने की बात भी कबूल चुके हैं। साथ ही इन दिनों चीन ने भारत के खिलाफ विरोधी गतिविधियां भी बढ़ा रहा है। जिस कारण भारत की खुफिया एजेंसियां भी पूरी तरह से सतर्क हो चीन की हर एक हरकत पर नजर लगाए हुए है। 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*