फिर मारे गए हमारे जवान, इधर राजनाथ ने फिर अलापा वही राग- ‘व्यर्थ नहीं जाने देंगे ये बलिदान’

फिर मारे गए हमारे जवान, इधर राजनाथ ने फिर अलापा वही राग- 'व्यर्थ नहीं जाने देंगे ये बलिदान'सुकमा : छत्तीसगढ़ में हुए सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सली हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को सुकमा पहुंचे।  यहां उन्होंने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। 

इसके बाद गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया। राजनाथ सिंह ने नक्सलियों के इस हमले को कायराना करार दिया।  उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे, इसे हम चुनौती के रूप में ले रहे हैं।”

राजनाथ बोले, ‘सुकमा हमला एक सोची समझी हत्या है। इस तरह की घटनाओं को देखते हुए हमें अपनी रणनीति बदलनी होगी। इसके लिए 8 मई को विभिन्न राज्य सरकारों के अधिकारियों की बैठक बुलाई जा रही है। ” 

इससे पहले सीएम रमन सिंह ने कहा, ‘सुकमा में हमला निंदनीय है, नक्सली राज्य में हो रहे विकास कार्यों से बौखलाए हुए हैं, लिहाज़ा इस तरह के नक्सली हो रहे हैं।  ”

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*