यूपी एटीएस का खुलासा, तारक फतेह पर हमला करने की योजना बनाने वाले आतंकी गिरफ्तार

यूपी एटीएस का खुलासा, तारक फतेह पर हमला करने की योजना बनाने वाले आतंकी गिरफ्तारलखनऊ : उत्तर प्रदेश एटीएस ने 4 आतंकी संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारक फतेह पर भारत दौरे के दौरान हमला करने की योजना बना रहे थे। इस बात का खुलासा पुलिस कस्टडी में मौजूद संदिग्ध फैजान और एहतेशाम ने किया। 

एटीएस ने पांच राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर नजीम शमशाद उर्फ उमर, जीशान उर्फ गाजी बाबा, फैजान उर्फ मुफ्ती और एहतेशाम को क्रमश: मुंबई, पंजाब, बिजनौर, यूपी और बिहार से गिरफ्तार किया।  

शुक्रवार को फैजान और एहतेशाम को अदालत के सामने पेश किया गया जिसके बाद उन दोनों को शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। एटीएस आईजी असीम कुमार अरुण ने बताया कि इस समूह के सरगना उमर और जीशान को सोमवार को लखनऊ के स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को एटीएस ने अदालत से दूसरे आरोपी की पुलिस हिरासत की मांग करेगा। 

एटीएस अधिकारी ने बताया कि हमने पूछताछ से मिली जानकारियों को केंद्रीय एजेंसियों से साझा किया है। आरोपियों से पता चला है कि वो तारेक फतह पर हमला करने की योजना बना रहे थे। इसके अलावा वो मुंबई पुलिस के किसी पुलिस अधिकारी को भी मारना चाहते थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान फैजान ने बताया कि वो लोग  विस्फोटक और हथियार खरीदने के लिए मुंबई के एक युवक के संपर्क में थे। इसके लिए पैसे भी दे दिए गए थे लेकिन वो युवक माल भेजने में नाकामयाब रहा। अधिकारी ने बताया कि हमने फैजान से मिली सारी जानकारियों को मुंबई पुलिस को सौंप दिया है।

इसके अलावा दोनों संदिग्धों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो हरिद्वार में भीड़भाड़ वाले बाजार या मेले को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। इसके अलावा उन्होंने देश के अन्य जगहों को भी निशाना बनाने की योजना बनाई थी। 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*