PM मोदी बोले- ‘देश के लिए मरने का नहीं, जीने का मौका मिला, 2022 तक बदल देंगे तस्वीर’

PM मोदी बोले- 'देश के लिए मरने का नहीं, जीने का मौका मिला, 2022 तक बदल देंगे तस्वीर'नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां 3,300 मेगावाट का कोरडी थर्मल पॉवर प्लांट देश को समर्पित किया। इस बिजली संयत्र से राज्य में बिजली के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और किसानों को अपनी जरूरतों के अनुसार बिजली मिलने में सहायता मिलेगी।

मोदी ने यहां एक समारोह में प्रस्तावित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला भी रखी।

इससे पहले मोदी ने यहां भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर देश की जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।  

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*