प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सचिन तेंदुलकर, फिल्म के लिए ग्रहण की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सचिन तेंदुलकर, फिल्म के लिए ग्रहण की शुभकामनाएंनईदिल्ली: दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म ‘सचिन : ए बिलियन डॉलर ड्रीम्स’ के लिए शुभकामनाएं लीं। तेंदुलकर ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस मुलाकात की एक फोटो साझा की। इसमें दोनों को हाथ मिलाते देखा जा रहा है।

तेंदुलकर ने इस फोटो के साथ साझा किए संदेश में लिखा, अपने माननीय प्रधानमंत्री मोदी को ‘सचिन : ए बिलियन डॉलर ड्रीम्स’ फिल्म के बारे में बताया और उनकी शुभकामनाएं लीं। जेम्स एस्र्किन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सचिन : ए बिलियन डॉलर ड्रीम्स’ में सचिन के एक बालक से क्रिकेट का भगवान बनने के सफर को दर्शाया गया है।

फिल्म ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ केरल और छत्तीसगढ़ में कर-मुक्त घोषित कर दी गई है। फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस संबंध में निर्णय संबंधित राज्यों के मंत्रिमंडल ने लिया। 200 नॉटआउट बैनर तले फिल्म फिल्म निर्माण करने वाले रवि भगचंदका ने कहा कि हमें खुशी है कि केरल और छत्तीसगढ़ के राज्यों में ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ कर मुक्त कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि फिल्म एक शख्स की कड़ी मेहनत और दृढ संकल्प की कहानी है। यह आज के युवाओं को प्रेरित करने वाली है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में कर छूट के लिए धन्यवाद। इससे कई लोग सचिन तेंदुलकर की प्रेरणादायक कहानी देख पाएंगे और जीवन के निराशाभरे दौर से उबरना सीख पाएंगे। जेम्स एस्र्किन निर्देशित फिल्म 26 मई को रिलीज होगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*