स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, बारहवीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट सबसे पहले यहां देखें

स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, बारहवीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट सबसे पहले यहां देखेंअजमेर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 15 मई को जारी किया जाएगा। दोपहर 12.15 बजे दोनों नतीजे जारी होंगे।

देश के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश एवं प्रवेश परीक्षा के मद्देनजर बोर्ड ने सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 15 मई तक जारी करने की घोषणा की थी।  

विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम यहां देखें

results.patrika.com

बोर्ड प्रशासन ने उसी के अनुसार नतीजा जारी करने की तैयारियां भी पूरी कर ली है। विज्ञान वर्ग में दो लाख 34 हजार 523 और वाणिज्य वर्ग में 48 हजार 113 परीक्षार्थी बैठे थे।

देवनानी जारी कर सकते हैं नतीजे

पिछले वर्ष की शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी कर सकते हैं। कांग्रेस राज में भी शिक्षा मंत्री ही परिणाम जारी किया करते थे। अलबत्ता इस बार बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। यह पचास साल में पहली बार होगा जबकि मेरिट जारी नहीं होगी।

सीनियर सैंकंडरी विज्ञान-कॉमर्स वर्ग का परीक्षा परिणाम 15 मई को जारी किए जाएंगे इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*