MP BOARD RESULT 2017 देव कुमार मांझी ने 10वीं तो संयम जैन ने 12वीं में किया टॉप, यहां देखें परिणाम

MP BOARD RESULT 2017 देव कुमार मांझी ने 10वीं तो संयम जैन ने 12वीं में किया टॉप, यहां देखें परिणामभोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिणाम को औपचारिक रूप से जारी कर दिया। यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री निवास से यह रिजल्ट घोषित किया गया है। 

इस रिजल्ट में खास बात यह भी है कि इस बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट साथ-साथ जारी हुए हैं। रिजल्ट ठीक सुबह 10.30 बजे जारी हुआ। 

रिजल्ट से पहले गुरुवार को शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर से 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को राजधानी बुला लिया। यहां मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया।  

मार्च में हुई थी बोर्ड परीक्षाएं

मध्‍यप्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 27 मार्च के बीच हुई थी। जबकि 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 31 मार्च तक हुई थी। एमपी बोर्ड के 2017 के एग्‍जाम में इस बार लगभग 2 मिलियन स्‍टूडेंट्स ने हिस्‍सा लिया था।

सीएम शिवराज सिंह ने जारी किया रिजल्ट,टॉपर्स छात्र-छात्राओं को दी बधाई 

“जिनके रिजल्ट में अच्छे नंबर नहीं आए, वो निराश न हो”

‘पिछले साल के मुकाबले बेहतर परिणाम आए’

प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूलों के परिणाम बेहतर 

छोटी जगहों के बच्चों ने हासिल की कामयाबी 

छात्र-छात्राओं के सहयोग से एमपी को नंबर वन बनाना चाहता 

गरीब छात्रों की फीस भरेगी सरकार

अगले साल से हृष्टश्वक्रञ्ज सिलेबस होगा लागू

176 छात्र-छात्राओं ने किया टॉप

देव कुमार मांझी ने 10वीं में किया टॉप

12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, टीकमगढ़ के संयम जैन ने किया टॉप

12वीं बोर्ड में टीकमगढ़ के संयम जैन ने किया टॉप, मैथ्स में दूसरे स्थान पर मोईन खान,हिमांशी शर्मा

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*