US सांसद की PAK को चेतावनी कहा- जवान शहीद हुए तो अब चुप नहीं बैठेगा भारत

US सांसद की PAK को चेतावनी कहा- जवान शहीद हुए तो अब चुप नहीं बैठेगा भारतवाशिंगटन: भारतीय सीमा में पाकिस्तान की ओर से जारी लगातार गोलाबारी को लेकर अमरीका ने संज्ञान लिया है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अमरीकी सांसद ने कहा है कि अगर पाकिस्तान भारतीय सैनिकों और नागिरकों पर हमला करता है तो ऐसी स्थिति में भारत चुप नहीं रहेगा। साथ ही उन्होंने पाक से मदद मिलने वाली आतंकी समूहों पर कार्यवाई करने की अपील भी की है। 

इस मामले को लेकर हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस के चेयरमैन क्राउली ने कहा कि पाकिस्तान लश्कर-ए-तैबया और दूसरे आतंकी गुटों को खत्म करे, जो कि दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान पाक समर्थित आतंकवाद को रोकने के लिए ट्रंप प्रशासन से पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पाकिस्तान अपनी धरती से कट्टरपंथियों का सफाया करने की कार्यवाई में तेजी लाए। 

क्राउली ने कहा कि अमरीका को दोनों देशों पर दबाव डालना चाहिए और शांति बनाए रखने के लिए समाधान की तलाश की जानी चाहिए। क्योंकि पाकिस्तान की मदद  से आतंकी समूह भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन कर रहे हैं। उनका कहना कि इस मसले का हल बातचीत के जरिए होना चाहिए। साथ ही पाक को इस दिशा में और सक्रिय कदम उठाने चाहिए। जिससे आतंकवादी समूहों को नष्ट किया जा सके। अगर भारत की सेना और नागरिकों पर ऐसे हमले लगातार होते रहे तो भारत शांत नहीं रहेगा। 

क्राउली ने कहा कि प्रेसिडेंट और सरकार को भारत सरकार की राय पर ध्यान देना चाहिए। उनका कहना कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए सिद्धांत बनाने की जरुरत है, लेकिन ऐसे में भारत को ध्यान में रखना जरुरी है। क्योंकि भारत के नागरिक और वहां की सरकार दशकों से आंतकी हमले को झेल रहे हैं। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*