अफगानिस्तान पर वर्ल्ड बैंक हुआ ‘छप्पर फाड़कर’ मेहरबान, जारी किया 500 मिलियन डॉलर का पैकेज

अफगानिस्तान पर वर्ल्ड बैंक हुआ 'छप्पर फाड़कर' मेहरबान, जारी किया 500 मिलियन डॉलर का पैकेजवाशिंगटन: विश्व बैंक ने अफगानिस्तान की कमजोर होती जा रही अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विश्व बैंक ने इसके लिए 500 मिलियन डालर के वित्तपोषण पैकेज को मंजूरी दी है। 

विश्व बैंक के इस पैकेज से अफगानिस्तान की पांच प्रांतीय राजधानियों में सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। 

विश्व बैंक ने एक बयान में बताया कि इस बड़े मदद पैकेज से अफगानिस्तान में शरणार्थियों की स्थिति में सुधार, गरीबों के लिए निजी क्षेत्र के अवसरों का विस्तार हो सकेगा । 

इसके अलावा पांच प्रमुख शहरों के विकास को बढ़ावा मिलेगा, बिजली का विस्तार, खाद्य सुरक्षा में सुधार और ग्रामीण सड़कों का निर्माण भी हो सकेगा।

 

 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*