तारीफ करते-करते कांग्रेसी नेता ने राहुल गांधी को बताया ‘पप्पू’, मचा बवाल, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

तारीफ करते-करते कांग्रेसी नेता ने राहुल गांधी को बताया 'पप्पू', मचा बवाल, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्तामेरठ: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनय प्रधान ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए वॉट्सएप पर एक मैसेज डाला और उनका साथ देने की अपील की, लेकिन इसमें मैसेज कई बार राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कहकर संबोधित किया। 

इससे सकते में आए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने तुरंत एक्शन लेने को कहा। अनुशासन समिति के चेयरमैन ने विनय प्रधान को पार्टी से सस्पेंड करते हुए जिलाध्यक्ष समेत सभी पदों से हटा दिया। पोस्ट को भी वॉट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया।

मंगलवार को कांग्रेस के सामने उस समय अजीब हालात पैदा हो गए, जब पार्टी के ही मेरठ जिलाध्यक्ष ने राहुल के लिए बार-बार इस शब्द का इस्तेमाल किया। जिलाध्यक्ष ने राहुल की सादगी की तारीफ की, उनके द्वारा किए गए त्याग का हवाला दिया, उनका सहयोग करने की अपील की। लेकिन उनके वह शब्द इस्तेमाल करने की वजह से उन्हें पार्टी से निकाला गया।

बीजेपी प्रत्याशी की मदद के लगे थे आरोप

कांग्रेस के कुछ नेताओं का आरोप है कि विनय जल्द ही बीजेपी में जा सकते हैं, इसीलिए उन्होंने ऐसी पोस्ट डाली। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी विनय के खिलाफ मेरठ साउथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की मदद करने का आरोप लगाते हुए पार्टी आलाकमान से शिकायत की गई थी।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*