पेट्रोल-डीजल के दाम 16 जून से रोजाना बदलेंगे, Latest Price जानने के लिए देखें यहां

पेट्रोल-डीजल के दाम 16 जून से रोजाना बदलेंगे, Latest Price जानने के लिए देखें यहांजयपुर: पेट्रोल-डीजल के दाम 16 जून से अब हर रोज बदलेंगे। जयपुर में एेसे बहुत से लोग हैं जो इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिर उन्हें उस दिन के भाव के बारे में कैसे पता चलेगा? इसके लिए तेल कंपनियों ने पेट्रोल पम्पों को निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त हम भी हर रोज पेट्रोल-डीजल के भाव आपको बताएंगे। 

जयपुर सहित देशभर के पेट्रोल पम्पों पर बड़े अक्षरों में रोजाना के भावों को चस्पा किया जाएगा। दामों में बदलाव हर रात आठ बजे होगा आैर फिर रात बारह बजे से नए भाव लागू हो जाएंगे। पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलावों के लिए तेल कंपनियों की आेर से पंपों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनियों ने पंपों से रोजाना पेट्रोल के भावों को डिस्प्ले करने के लिए कहा है। 16 जून को लागू हाेने वाले भाव 15 जून को रात आठ बजे ही आ जाएंगे। 

आप तेल कंपनियों की वेबसाइट से भी तेल के दाम पता कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त ग्राहक एसएमएस आैर एप के माध्यम से भी तेल के दामों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इंडियन आॅयल के ग्राहक को RSP डीलर कोड लिखकर उसे 9224992249 पर भेजना होगा जबकि भारत पेट्रोलियम के ग्राहक को 9223112222 पर मैसेज करना होगा। जबकि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के ग्राहक को 9222201122 पर मैसेज करना होगा। डीलर कोड आपको पेट्रोल पंप पर लिखा मिलेगा। 

तेल कंपनियों ने ग्राहकों को सुविधापूर्वक पेट्रोल-डीजल के भाव बताने के लिए कर्इ व्यवस्थाएं की है। ये सारी प्रक्रियाएं उसी का हिस्सा है। बावजूद इसके हर पेट्रोल पंप डीलर का कोड हासिल करना जैसी प्रक्रियांएं एक आम आदमी के लिए काफी पेचीदा हैं। एेसे में हम आपको रोजाना के भावों की जानकारी देंगे। इसके जरिए आप पेट्रोल-डीजल के नवीनतम भावों के बारे में जान सकेंगे।

अभी ये है व्यवस्था 

सरकारी कंपनियां क्रूड आॅयल की कीमतों आैर करेंसी चेंज रेट पर हर महीने एक आैर 16 तारीख को पेट्रोल आैर डीजल के दामों के दामों को रिवाइज करती है। 

14 जून 2017 को जयपुर में ये है कीमत

पेट्रोल: 69.88 प्रति लीटर

डीजल: 60.04 प्रति लीटर

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*