अमिताभ के नोटिस पर कुमार विश्वास का जवाब- हरिवंश राय की कविता से आए 32 रुपए, भेज रहा हूं

अमिताभ के नोटिस पर कुमार विश्वास का जवाब- हरिवंश राय की कविता से आए 32 रुपए, भेज रहा हूंमुंबई: अमिताभ बच्चन ने कॉपीराइट के उल्लंघन को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास को नोटिस भेजा है। दरअसल, कुमार विश्वास ने अमिताभ के पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता गाई और उसे यूट्यूब पर अपलोड किया था। जिसे लेकर अमिताभ बच्चन ने कुमार को ट्वीट किया था। इसमें अमिताभ ने लिखा था कि वो कॉपीराइट मामले के चलते कुमार विश्वास को लीगल नोटिस भेजेंगे।

अमिताभ ने किया ट्वीट…..

10 जुलाई को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा कि ये कॉपीराइट उल्लंघन का मामला है। और लीगल डिपार्टमेंट इस पर कानूनी कार्यवाई करेगी। जानकारी के मुताबिक, कुमार विश्वास द्वारा पोस्ट की गई कविता अमिताभ बच्चन इतना नाराज थे कि वह अपना कॉपीराइट केस वापस लेना नहीं चाहते थे। 

विश्वास का अमिताभ को जवाब

जिसके बाद आप नेता कुमार विश्वास ने महानायक बच्चन पर पलटवार करते हुए लिखा कि सभी कवियों के परिवार की ओर से मुझे इसके लिए तारीफ मिली लेकिन आपसे नोटिस मिला। साथ ही कहा कि बाबूजी को श्रद्धांजलि देने वाले ट्वीट डिलीट कर रहा हूं। और कविता के जरिए 32 रुपए की कमाई हुई है, जिसे आपके पास भेज रहा हूं। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*