गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे प्रधानमंत्री

गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे प्रधानमंत्रीनईदिल्लीप्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. उत्तर गुजरात में मूसलाधार बारिश के कारण बनासकांठा और पाटन जिलों में बाढ़ आ गई है. बता दें कि अधिकारियों ने राज्यव्यापी ‘‘हाई अलर्ट’’ घोषित किया है और सेना, वायुसेना एवं एनडीआरएफ से मदद मांगी है.

गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने शीर्ष अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की थी. उन्होंने सोमवार को कहा कि पड़ोसी राजस्थान में भारी बारिश के चलते समस्या जटिल हो गई है जिसके कारण नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि दांतीवाड़ा और सिपू बांधों के लबालब भर जाने की वजह से इनसे पानी छोड़ा गया, जिसके कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*