जोधपुर सेन्ट्रल जेल में ढाई घंटे तलाशी के बाद जमीन में छुपे मिले कैदियों के ये सामान..

जोधपुर सेन्ट्रल जेल में ढाई घंटे तलाशी के बाद जमीन में छुपे मिले कैदियों के ये सामान..जोधपुर: पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार शाम जोधपुर सेन्ट्रल जेल की तलाशी लेकर जमीन में छुपाए दस मोबाइल, मेमोरी कार्ड और दो पेन ड्राइव आदि बरामद किए हैं। इनमें से पांच स्मार्ट फोन शामिल हैं। दो नामजद बंदियों के खिलाफ रातानाडा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमनदीप सिंह कपूर व जिला कलक्टर डॉ रवि कुमार सुरपुर के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शाम चार बजे जेल में तलाशी शुरू की, जो शाम 6.30 बजे तक चली। संदिग्ध बंदियों व कैदियों के बैरक और उनका सामान खंगाला गया। 

पुलिस लाइन के साठ-सत्तर जवानों ने संदिग्ध नजर आने वाले बैरकों की जमीन खोद कर जांच की। इस दौरान पांच स्मार्ट फोन सहित दस मोबाइल बरामद हुए। इनमें से दो मोबाइल अखेराज पुत्र प्रेमराज सोनी व महिपालसिंह के बिस्तर व सामान की तलाशी में मिले। कई मोबाइल बिना सिम के हैं। इसके अलावा बैरकों में जमीन के अंदर व अन्य जगहों पर छुपा कर रखे छह चार्जर, एक ब्लूटुथ हैड फोन, एक मेमोरी कार्ड, दो पेन ड्राइव, एक बैटरी व दो ईयर फोन भी बरामद किए गए। इस संबंध में पुलिस स्टेशन रातानाडा में मामला दर्ज किया गया है। लावारिस मिले मोबाइल के संबंध में जांच की जा रही है।

 आईएमईआई नम्बर व सिम की कॉल डिटेल के आधार पर मोबाइल काम में लेने वालों के बारे में पता लगाया जाएगा। कार्रवाई में डीसीपी व जिला कलक्टर के साथ ही जेल डीआईजी विक्रमसिंह, एडीसीपी श्रीमन मीणा, आईपीएस अधिकारी पूजा यादव, एडीएम सीमा कविया, रातानाडा थानाधिकारी रमेश शर्मा, उदयमंदिर थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल और महामंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा शामिल थे। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*