बरसाती नदी के तेज बहाव में बहा एसडीएम का वाहन, चालक बचा, एसडीएम को ढूंढने की कोशिश जारी, आला प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर

बरसाती नदी के तेज बहाव में बहा एसडीएम का वाहन, चालक बचा, एसडीएम को ढूंढने की कोशिश जारी, आला प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके परबांसवाड़ा: बांसवाड़ा में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के दौरान एेसी ही एक बरसाती नदी में वाहन उतारने की कोशिश कुशलगढ़ एसडीएम को भारी पड़ी है। उनका वाहन तेज बहाव के चलते बह गया है। अभी तक एसडीएम का पता नहीं चल सका है।

बांसवाड़ा जिले की बिलड़ी नदी में कुशलगढ़ एसडीएम रामेश्वर दयाल मीणा का वाहन बह गया। वाहन के चालक को 2 किलोमीटर दूरी बचा लिया गया। हालांकि अभी तक एसडीएम के बारे में जानकारी नही मिल पा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर आैर एसपी सहित अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। एसडीएम को तलाशने के लिए आसपास के थानों के जाप्ता लगाया गया है। साथ ही ग्रामीण भी उन्हें तलाशने में जुटे हैं।

एसपी कालूराम रावत ने बताया कि एसडीएम कुशलगढ़ लौट रहे थे। तभी रास्ते मे बागीदौरा और कुशलगढ़ के बीच एक रपट पर करीब पांच से साथ फ़ीट की चादर चल रही थी। जिसकी अनदेखा कर एसडीएम के चालक ने वाहन पानी मे उतार दिया। पाने के तेज बहाव में वाहन बह गया। इससे करीब दो किलोमीटर दूर चालक किसी पेड़ के सहारे से अटक गया लेकिन एसडीएम का कहीं पता नही चला। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गर्इ। 

बांसवाड़ा में गुरुवार शाम से ही बारिश हो रही है। बारिश का दौर जारी होने से जहां सुरवानिया बांध और हेरो डेम में पानी की आवक तेज हो गई है, वहीं कुछ गांवों में दुकानों में पानी घुस गया है। उदयपुर मार्ग पर नीलगिरी के पेड़ गिर गए जिससे रास्ता जाम हो गया। कुछ गांवों में रात से ही बिजली गुल है।

बाँसवाड़ा जिले में लगातार बारिश होने से सुरवानिया नदी उफान पर है। नदी में उफान के चलते कर्इ लोग फंस गए हैं। जिले का दूसरा बड़ा सुरवानिया डेम में पानी की आवक तेज गति से शुरू हो गई है। बांध की भराव क्षमता 12.3 मीटर है, अभी तक 11.7 मीटर तक भर चुका है। गेट आज खुलने की संभावना है। ठीकरिया सहित आस-पास के क्षेत्र में स्थित खेत पानी से लबालब हो गए है।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*