बैंक से निकले 100 की जगह 500 के नोट, अब कर्मचारी काट रहे हैं ग्राहकों के घर के चक्कर

बैंक से निकले 100 की जगह 500 के नोट, अब कर्मचारी काट रहे हैं ग्राहकों के घर के चक्करजयपुर: राजस्थान के भरतपुर में एक एटीएम से पैसे निकालने वाले ग्राहकों की उस वक्त चांदी हो गई जब उसमें से 100 की जगह 500  रुपए के नोट निकलने लगे. ये खबर जैसे ही फैली आस पास के लोग अपने-अपने डेबिट कार्ड को लेकर एटीएम पहुंच गए. पांच गुनी रकम पाकर ग्राहक फूले नहीं समा रहे थे. एटीएम के बाहर तब तक लंबी लाइन लगी रही जब तक उसमें कैश खत्म नहीं हो गया. चंद घंटों में ही लगभग 250 लोगों ने करीब 2 लाख रुपए निकाल लिए. 

जब बैंक वालों को इस मामले के बारे में पता चला तब तक लोग पैसे लेकर अपने घर जा चुके थे. अब बैंक कर्मचारी उनके ग्राहकों के घर का पता निकालकर घर-घर जाकर उनसे पैसे लौटाने की गुजारिश कर रहे हैं. फिलहाल इस घटना से एटीएम में पैसा डालने वाली संस्था के कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 

यह मामला 24 जुलाई का है और पिछले दो दिनों से बैंक कर्मचारी ग्राहकों के घर जाकर उनसे पैसे मांगते फिर रहे हैं. कई ग्राहकों ने पैसा देने से साफ मना कर दिया है. अलग-अलग बैंकों के ग्राहक होने की वजह से एक्सिस बैंक को उनकी डिटेल निकालने में काफी मुश्किल हो रही है. इसमें सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.  एक्सिस बैंक की डीग शाखा के प्रबंधक विपुल खंडेलवाल का कहना है कि एटीएम में गलती से 100 रुपए वाली सेल्फ में 500 रुपए के नोट डाल दिए गए जिस वजह से ये घटना हुई है. 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*