गुजरात : स्वाइन फ्लू से 9 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 280 हुई

गुजरात : स्वाइन फ्लू से 9 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 280 हुईअहमदाबाद: गुजरात में पिछले 24 घंटे में स्वाइन फ्लू से नौ और लोगों की जान चले जाने के साथ ही राज्य में जनवरी से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 280 हो गई है. राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सों में एच1एन1 से संक्रमित नौ लोगों की मौत हो गई जबकि सोमवार को 191 नाए मामले सामने आए. रविवार को स्वाइन फ्लू के 17 मरीजों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी ने स्थिति का जायज लेने के लिए सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों के इलाज की निगरानी के लिए एक विशेष दस्ते के गठन का भी ऐलान किया.

1981 लोगों का चल रहा है इलाज

फिलहाल राज्य में विभिन्न अस्पतालों में 1,981 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें 17 जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं जबकि पिछले 24 घंटे में नौ लोगों की जान चली गई.

Bureau Report 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*