मधुमक्खियों ने एक घंटे तक रोके रखी विमान की उड़ान,

मधुमक्खियों ने एक घंटे तक रोके रखी विमान की उड़ान, देखें VIDEOहैदराबादमधुमक्खियों के कारण राहगीरों या फिर बस यात्रियों को होने वाली परेशानी के बारे में तो आपने पहले भी सुना होगा. लेकिन इस बार मधुमक्खियों के कारण एयरअलायंस के विमान की उड़ान को एक घंटे तक रोकना पड़ा. 26 जुलाई को हुई इस घटना का मंगलवार को वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मधुमक्खियों ने विमान के कॉकपिट को चारों ओर से घेर लिया है. मजबूरी में पायलट को उनके हटने तक उड़ान रोकनी पड़ी.

हैदराबाद से पुणे के लिए जाने वाली उड़ान संख्‍या 9 आई-867 में करीब 65 यात्री सवार थे. मधुमक्खियों के हमले के कारण सभी को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस उड़ान का शाम 6 बजकर 35 मिनट का समय निर्धारित था, लेकिन इसने एक घंटा की देर से उड़ान भरी. एयर इंडिया के प्रवक्‍ता धनंजय कुमार सिंह ने मीडिया से इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कॉकपिट को मधुमक्खियों के घेरने के कारण उड़ान में करीब एक घंटे की देरी हुई.

उन्‍होंने कहा कि हमारी यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए जरूरी है. इसलिए पायलट ने सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए उड़ान में देरी करने का निर्णय लिया. इस घटना के वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि उड़ान को किस तरह से मधुमक्खियों ने घेरे रखा.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*