हैप्पी बर्थडे माइकल जैक्सन: ‘मून वॉक’ से जुड़ा ये राज नहीं जानते होंगे आप

हैप्पी बर्थडे माइकल जैक्सन: 'मून वॉक' से जुड़ा ये राज नहीं जानते होंगे आपनईदिल्ली: म्यूजिक और डांस की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले माइकल जैक्सन अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनका अलग अंदाज हमेशा हमारे बीच रहेगा. इस ‘किंग ऑफ पॉप’ के जाने के बाद खाली हुई जगह शायद ही कोई भर पाए.

आज यानी 29 अगस्त को अगर वो यहां होते तो शायद एक ग्रैंड पार्टी होती क्योंकि आज उनका बर्थडे है. इसी खास मौके पर पढ़िए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें. कहा जाता है कि माइकल का गाना बिली जीन एक असली कहानी पर आधारित था. उनका दावा था कि उनकी एक क्रेजी फैन ने एक बार यह कहने की कोशिश की थी कि वह उसके बच्चे के पिता हैं.

ये गाना उनकी एल्बम थ्रिलर का हिस्सा था. उनकी ये एल्बम बेस्ट सेलिंग में थी. वर्ल्ड वाइड इस एल्बम की करीब 42.4 मिलियन कॉपी बेची गई थीं.

माइकल जैक्सन की ‘मून वॉक’ एक ऐसा स्टाइल है जिसे हर डांसर उसी तरीके से निभाने की कोशिश करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि माइकल ने इस वॉक की प्रेरणा कहां से ली? माइकल को इस वॉक का आइडिया एक माइम आर्टिस्ट Marcel Marceau से आया था.
 
Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*