कैंसर से जूझ रहे हैं मशहूर ऐक्टर टॉम ऑल्टर.

कैंसर से जूझ रहे हैं मशहूर ऐक्टर टॉम ऑल्टर.मुंबई: मशहूर फिल्म, टेलिविजन और थिअटर ऐक्टर और पद्म श्री टॉम ऑल्टर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में हॉस्पिटलाइज़ होने के एक सप्ताह बाद ऑल्टर की फैमिली की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई है।
 
ऑल्टर 67 साल के हैं और स्क्वॉमस सेल कार्सिनोमा (एक प्रकार का स्किन कैंसर) की चपेट में वह फिर से आ गए हैं। फिलहाल उनका इलाज मुंबई में चल रहा है और सैफी हॉस्पिटल के एक्सपर्ट सुपरविज़न में हैं। उनका परिवार चाहता है कि इलाज के दौरान उनकी निजता का सम्मान किया जाए। 
 
फेमस फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से साल 1974 में गोल्ड मेडल डिप्लोमा ग्रैजुएट टॉम कई टीवी शोज़ और तकरीबन 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनके सभी किरदारों में सबसे ज्यादा याद किया जाता है टीवी सीरियल ‘जुनून’ में गैंगस्टर केशव कलसी का किरदार, जो 90 के दशक में 5 वर्षों तक चला। ऐक्टिंग के अलावा ऑल्टर डायरेक्शन और साल 1980 से लेकर 1990 के दश्क में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रह चुके हैं। वह पहले जर्नलिस्ट थे, जिन्होंने टीवी पर सचिन तेंडुलकर का इंटरव्यू लिया था जो क्रिकेट में कदम रखने को तैयार थे। ऑल्टर ने तीन किताबें लिखी हैं, जिनमें से एक नॉन-फिक्शन और दो फिक्शन हैं। कला और फिल्म जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए साल 2008 में उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*