एक मैच में 136 वाइड बॉल, बल्लेबाजों के मुकाबले वाइड बॉल ‘बेस्ट स्कोरर’

एक मैच में 136 वाइड बॉल, बल्लेबाजों के मुकाबले वाइड बॉल 'बेस्ट स्कोरर'नईदिल्ली: क्रिकेट में कई बार न चाहते हुए ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं, जो मैदान के बाहर बैठे लोगों को तो मजेदार लगते हैं, लेकिन क्रिकेट में उन्हें कोई खिलाड़ी न तो उन्हें बनाना चाहता है और न ही याद करना चाहता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड महिला अंडर-19 के मैच में बना. मैच था नॉर्थ ईस्ट की दो टीमों मणिपुर और नगालैंड के बीच. इस वनडे मैच में वाइड गेंदें फेंकने का एक नया रिकॉर्ड बन गया. यहां तक कि दोनों पारियों में बल्लेबाजों से ज्यादा स्कोर वाइड बॉल का रहा.

इस मैच में कुल 136 वाइड बॉल फेंकी गईं. ये मैच गुरुवार को धनबाद में खेला गया. पूर्वोत्तर-बिहार अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता के तहत खेले गये इस मैच में मणिपुर की टीम ने 94 जबकि नगालैंड ने 42 वाइड फेंकी.

नगालैंड की महिलाओं ने 117 रन से मैच जीत कर चार अंक हासिल कर लिए. लेकिन पूर्वोत्तर की दोनों टीमों की गेंदबाजों को गेंद को 22 गज की पिच पर रखने में परेशानी हो रही थी. नगालैंड की टीम 38 ओवर में 215 रन पर आल आउट हो गयी, जिसमें सबसे ज्यादा रन वाइड के कारण बने. वाइड का स्कोर 94 रन का रहा. बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन मुस्कान (54) और पोरी (24)  के नाम रहे. ये दो बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सकीं. वाइड के कारण मणिपुर की गेंदबाजों ने 15.4 ओवर की अतिरिक्त गेंदबाजी की.

इसके जवाब में मणिपुर की टीम 27.3 ओवर में महज 98 रन पर सिमट गयी. सीतेरनि (17) और रोनिबाला (24) ही दोहरे अंक में पहुंच सकी, जबकि टीम के स्कोर में वाइड का योगदान 42 रन का रहा.

अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो सबसे ज्यादा वाइड बॉल फेंकने का रिकॉर्ड भारत और केन्या के बीच हुए वनडे मैच के दौरान बना था. 23 मई 1999 को ब्रिस्टल में खेले गए इस मैच में कुल 52 बॉल वाइड फेंकी गई थीं. इसमें भारत की ओर से 31 और केन्या की ओर से 21 बॉल वाइड फेंकी गईं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*