जम्मू-कश्मीरः शोपियां के 13 गांवों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन, घर-घर की तलाशी.

जम्मू-कश्मीरः शोपियां के 13 गांवों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन, घर-घर की तलाशी.नईदिल्लीः दक्षिण कश्मीर के शोपियां में भारतीय सुरक्षबालों ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत शोपियां के 13 गांवों की तलाशी ली जा रही है. सेना और सुरक्षाबलों के जवान इन 13 गावों के एक-एक घर की तलाशी ले रहे है. सुरक्षाबलों को शक है इस इलाके में कई आतंकी छिपे हो सकते है. 31 दिसंबर को पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने आंतकियों के सफाए के अपने अभियान ऑपरेशन ऑलआउट को तेज कर दिया है. पिछले साल में इस अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने 200 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था.

मालूम हो कि पुलवामा में 31 दिसंबर को सीआरपीएफ के शिविर पर आतंकवादी हमले में मारे गए जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी फरदीन अहमद खांडे का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उसने दावा किया है कि उसका संगठन ऐसे और हमलों को अंजाम देगा. वीडियो में हथियारों और विस्फोटकों के बीच बैठा खांडे धमकी दे रहा है. समझा जाता है कि कुछ महीने पहले खांडे आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था और मामला तब प्रकाश में आया जब उसके परिवार ने इस वर्ष सितम्बर में स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 

गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक शिविर पर हमले के तीसरे आतंकी का शव सोमवार (1 जनवरी) को सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया था. इस हमले में शामिल दो आतंकियों के शव रविवार (31 दिसंबर) को ही बरामद कर लिए गए थे. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक शिविर पर बीते रविवार (31 दिसंबर) भोर से पहले भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जिसमें पांच जवान शहीद हो गये थे. सीआरपीएफ के मुताबिक, ‘रात करीब दो बजे भारी हथियारों से लैस आतंकवादी शिविर में घुस आये थे. वे अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर और स्वचालित हथियारों से लैस थे.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*