दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके.

दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके.नईदिल्‍ली: दिल्‍ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर 12:42 बजे भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके उत्‍तर भारत के कई अन्‍य इलाकों में भी महसूस किए गए. रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है. अफगानिस्‍तान का हिंदूकुश पर्वत इलाके को इसका केंद्र माना जा रहा है. अभी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. हिमाचल और जम्‍मू-कश्‍मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. कई जगह पर लोग घबराहट में घर के बाहर निकल आए.

इससे पहले 20 जनवरी को असम में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गई. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप सुबह 6.45 बजे धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में आया. भूकंप का केंद्र कोकराझार जिले के पास था. इससे पहले जनवरी माह में  ठाणे और इसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भूकंप आने की स्थिति में क्‍या करें?
भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से बचाव मुश्किल है और इसे टाला नहीं जा सकता है. लेकिन आप कुछ समझदारी का इस्तेमाल कर इस कुदरती कहर से अपना बचाव कर सकते हैं

– भूकंप के दौरान आपको लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
– कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं. इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा.
-अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें.
– वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें.
-भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं. बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें.
– भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे.
– टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं.
– किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढककर बैठ जाएं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*