Redmi 5 का एक और दमदार वेरिएंट लॉन्च, पढ़िए क्या है खास.

Redmi 5 का एक और दमदार वेरिएंट लॉन्च, पढ़िए क्या है खास.नईदिल्ली: चीन की अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने दिसंबर में अपने बजट स्मार्टफोन रेडमी 5 (Redmi 5) को लॉन्च किया था. उस समय कंपनी ने इस फोन 2 GB और 3 GB रैम के साथ पेश किया था. 2 GB रैम वाले रेडमी 5 में 16 GB की इंटरनल स्टोरेज है और 3 GB रैम वाले फोन में 32 GB मेमोरी है. अब कंपनी ने इसका एक और वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इस वेरिएंट में ज्यादा रैम है.

वेरिफिकेशन में बदलाव नहीं
कंपनी का दावा है कि नया वर्जन गेम खेलने और वीडियो पर पहले से भी अच्छा रिस्पांस देगा. नए फोन में 4 GB की रैम दी गई है लेकिन इसकी मेमोरी 3 GB रैम वाले फोन जितनी ही है. Xiaomi Redmi 5 के नए 4 GB रैम वाले वेरिएंट में 32 GB स्टोरेज है. इसे चीन में शाओमी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है. यह फोन ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा. इसके अलावा इसके अन्य वेरिफिकेशन में बदलाव नहीं किया गया है

10,000 रुपए हो सकती है कीमत
कीमत की बात करें तो चीन में 1,099 युआन (करीब 11,000 रुपए) रखी गई है. भारत में यह कब लॉन्च होगा अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है. जानकारों को उम्मीद है भारतीय बाजार में यह करीब 10,000 रुपए में लॉन्च हो सकता है. रेडमी 5 में 5.7 इंच की 720×1440 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली एचडी डिस्प्ले है. इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है. इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

3300 mAh की दमदार बैटरी
फोन में 12 MP का रियर और 5 MP का फ्रंट कैमरा है. 3300 mAh की दमदार बैटरी है. इस फोन में ब्यूटीफाई 3.0 एप दिया गया है, जिसके जरिए पोर्ट्रेट इमेज को बेहतर करने का दावा किया गया है. रेडमी 5 में 3300 mAh बैटरी है. फोन एंड्रायड 7.1 नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलता है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*