नईदिल्ली: एंग्री हनुमान के नाम से मशहूर हुई पेंटिंग को बनाने वाले कर्नाटक के आर्टिस्ट करण आचार्य ने अब पीएम नरेंद्र मोदी की पेंटिंग तैयार की है, जो सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. करण ने ये पेंटिंग पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करने के लिए बनाई है. दरअसल, प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान करण आचार्य द्वारा बनाई गई हनुमान जी की पेंटिंग का जिक्र करते हुए उनकी काफी तारीफ की थी. आपको बता दें कि करण की ‘एंग्री हनुमान’ की पेंटिंग इतनी पॉपुलर है कि इसे देशभर में कई स्थानों व वाहनों आदि पर देखा जा सकता है.
यूं तैयार की पीएम की पेंटिंग
करण आचार्य ने पीएम नरेंद्र मोदी की पेंटिंग को कई चरण में तैयार किया, जिसे उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया. पहले उन्होंने पीएम मोदी की आंखें बनाईं, जिसे उन्होंने 6 मई को ट्विटर पर शेयर किया. इसके बाद दूसरे चरण में उन्होंने पीएम का पूरा चेहरा तैयार किया और फिर उसमें रंग भरना शुरू किए. 15 मई तक उन्होंने पूरी पेंटिंग तैयार कर ली और फिर उसे शेयर किया.
पीएम को कहा-थैंक यू
पेंटिंग को शेयर करते हुए करण आचार्य ने एक पोस्ट भी लिखा, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा ‘डियर सर, नरेंद्र मोदी जी. मेरे काम को देखने व सराहने के लिए आपका शुक्रिया. मेरी तरफ से आपके लिए एक छोटा सा तोहफा. उम्मीद है आपको पसंद आएगी.’
Leave a Reply