पीएम मोदी ने बताई ‘क्राइम, करप्शन, ठेकेदारी’ समेत कांग्रेस की 6 बीमारियां.

पीएम मोदी ने बताई 'क्राइम, करप्शन, ठेकेदारी' समेत कांग्रेस की 6 बीमारियां.बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करने में लगे हुए हैं. बुधवार (9 मई) को पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत बंगारपेट से की. बंगारपेट में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के परिवारवाद की राजनीति को निशाना बनाया और कहा कि यह चुनाव किसी भी पार्टी की हार या जीत के लिए नहीं बल्कि आगामी 5 सालों में प्रदेश का विकास कैसे होगा इसके लिए है. 

पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें

-गरीबी देखने के लिए गरीबों के घर जाने से भी, उसका एहसास नहीं होता है.

– कांग्रेस के नामदार सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए. 

– जहां-जहां कांग्रेस को अवसर मिला वहां बुराई फली-फुली.

– लोकतंत्र में जनता-जनार्दन होती है हाईकमान.  

-इस बार जो सरकार केंद्र में बनी है उसका रिमोट सवा सौ करोड़ भारतीयों के पास है. 

-एक के बाद एक कांग्रेस चुनाव हारती गई है.

-पूरा देश कांग्रेस के कल्चर और कारनामों को पहचानता है. 

-कांग्रेस 6 बीमारियों से ग्रस्त है और इस बात को देश की जनता पहचानती है. 

राहुल भी हैं रण में…

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कर्नाटक के रण में राहुल गांधी भी उतरे हुए हैं. राहुल चिकपेट और शिवाजी नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा राहुल का  दो मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करने का भी प्रोग्राम है.

12 मई को होंगे मतदान

कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों के लिए राज्य में 56,696 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 4,96,82,357 (4.96 करोड़) मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे. मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 15 मई को होगी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*