फिर बड़े पर्दे पर साथ आएंगे रणबीर कपूर और अजय देवगन, इस फिल्म में करेंगे काम.

फिर बड़े पर्दे पर साथ आएंगे रणबीर कपूर और अजय देवगन, इस फिल्म में करेंगे काम.मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और अजय देवगन दोनों ही इंडस्ट्री के ऐसे कलाकार हैं जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. रणबीर और अजय देवगन ने फिल्म ‘राजनीति’ में साथ काम किया था. इस फिल्म में दोनों ने सौतेले भाई की भूमिका निभाई थी, जिसके बाद दोनों एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ आने वाले हैं. इस बार दोनों लव रंजन की फिल्म में साथ काम करेंगे. गौरतलब है कि लव रंजन ने हाल ही में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का निर्देशन किया था और इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया.

‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के बाद अब लव अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं और उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए रणबीर और अजय को साथ लाने का फैसला किया है. रणबीर और अजय भी इस फिल्म में काम करने वाले हैं और फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी. इस फिल्म से जुड़ने पर अजय देवगन ने कहा, ‘रणबीर काफी अच्छे एक्टर हैं और वह हमेशा अच्छा परफॉर्मेंस देते हैं. वह हमारी पीढ़ी के सबसे टेलेंटेड एक्टर में से एक हैं’. वहीं रणबीर भी इस फिल्म से जुड़ कर काफी खुश हैं और फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह एक बार फिर अजय देवगन के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं’.

वहीं इस फिल्म और अजय देवर और रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए लव रंजन कहा, ‘अजय और रणबीर की सहजता और बहुमुखी प्रतिभा विद्युतीकरण कर रही है और मैं दोनों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. मेरी अगली फिल्म में दो पावरहाउस कलाकार काम कर रहे हैं’. हालांकि, लव रंजन ने अब तक अपनी अगली फिल्म के नाम और फिल्म से जुड़ी किसी भी दूसरी जानकारी के बारे में नहीं बताया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*