महाराष्ट्र: दलित लड़कों को कुएं में नहाने पर मिली सजा, बेल्‍ट से पीटा, गांव में निर्वस्त्र घुमाया

महाराष्ट्र: दलित लड़कों को कुएं में नहाने पर मिली सजा, बेल्‍ट से पीटा, गांव में निर्वस्त्र घुमायानईदिल्ली/मुंबई : महाराष्‍ट्र के जलगांव जिले के वाकाड़ी गांव से शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां तीन दलित लड़कों को गांव के कुएं में नहाने पर गाववालों द्वारा पीटा गया और उन्हें निवस्त्र कर गांव में घुमाया गया. यह घटना बीते रविवार यानी 10 जून की है, लेकिन इसकी जानकारी एक वीडियो के वायरल होने के बाद सामने आई. महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री दिलीप कांब्ले ने मामले के बारे में कहा कि अब तक दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और इस मामले की जांच की जा रही है. 

वहीं, राजस्व राज्यमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि मामले में एससी/एसटी एक्ट के तहत कड़े कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा, इस तरह के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इंडियन एक्स्प्रेस की खबर के मुताबिक, तीनों दलित लड़के भीषण गर्मी के कारण कुंए में तैरने गए थे, लेकिन कुछ गांववालों ने उन्हें देख लिया और उन्हें कुंए से बाहर निकाल लिया, जिसके बाद गांव वालों ने मिलकर उन्हें चमड़े की बेल्ट से बुरी तरह पीटा और उन्हें निवस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जिसके बाद इन लड़कों के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. 

गौरतलब है कि यह घटना 10 जून की है लेकिन घटना सोशल मीडिया पर इन लड़कों की कुछ वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक शख्स बच्चों को निवस्त्र कर उन्हें डांट रहा है और पीट रहा है. बेरहमी से लड़कों के साथ हुई इस घटना के बाद उनके माता-पिता ने पुलिस में गांव वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं मामले के सामने आने के बाद कई नेता भी इस घटना की निंदा कर रहे हैं.

मामले पर केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री रामदास आठवले ने कहा, सरकार को इम मामले में कड़े एक्शन लेने चाहिए और जिन लोगों ने लड़कों के साथ ऐसा बर्ताव करने वालें लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए. वहीं, बीजेपी नेता एकनाथ खड़से, गुजरात दलित नेता जिग्नेश मेवानी, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रेसिडेंट अशोक चव्हाण और पूर्व राज्यमंत्री लक्ष्मण ढोबाले ने भी घटना की कड़ी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*