सुरेश प्रभु का दावा, अगले 10-15 साल में 10 लाख करोड़ डॉलर की इकोनॉमी होगा भारत

सुरेश प्रभु का दावा, अगले 10-15 साल में 10 लाख करोड़ डॉलर की इकोनॉमी होगा भारतनईदिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा भारत की अर्थव्यवस्था का आकार अगले 10-15 सालों में 10 लाख करोड़ डॉलर का होगा. सुरेश प्रभु ने ट्वीट करते हुए कहा कि ग्रोथ को निजी निवेश से फायदा होगा. साथ ही टेक्नोलॉजी और खपत से मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और एग्रीकल्चर सेक्टर को रफ्तार मिलेगी. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में कारोबार का माहौल सुधरा है. इसे और सुरधारने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है. 

8 फीसदी होगी GDP ग्रोथ
सुरेश प्रभु ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर (GDP) अगले दो साल में 8 प्रतिशत को पार कर सकती है. सरकार आने वाले सात-आठ साल में अर्थव्यवस्था के आकार को बढ़ाने के लिए नई औद्योगिक नीति बनाने समेत कई कदम उठा रही है. प्रभु के मुताबिक, 2018-19 में वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले बेहतर रहेगी. उन्होंने कहा, अगले दो साल में निश्चित रूप से हम 8 प्रतिशत वृद्धि दर के आंकड़े को पार करने के करीब होंगे. यह कई क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से होने जा रहा है.’ देश की जीडीपी वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 7.7 प्रतिशत रही. इसके साथ भारत ने तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था का तमगा बरकरार रखा है.

रिटेल महंगाई बढ़ी
इस दौरान सरकार ने रिटेल महंगाई (CPI) के आंकड़े जारी किए हैं. रिटेल मंहगाई मई में 4.87 फीसदी पर पहुंच गई है. जबकि अप्रैल महीने में यह 4.58 फीसदी थी. पिछले साल की तुलना महंगाई दोगुनी हो चुकी है. पिछले साल मई में रिटेल महंगाई 2.18 फीसदी पर थी. आंकड़ों के मुताबिक, खाने-पीने महंगाई 3.10 फीसदी बढ़ गई है, जो अप्रैल में 2.8 फीसदी थी.

औद्योगिक उत्पादन भी बढ़ा

सरकारी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इंडस्ट्रियल आउटपुट यानी औद्योगिक उत्पादन में भी तेजी आई है. अप्रैल में IIP ग्रोत 4.9 फीसदी रही. पिछले साल अप्रैल में IIP ग्रोथ 3.2 फीसदी रही थी. जबकि मार्च के महीने में यह आंकड़ा 4.4 फीसदी रहा. मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिली है. अप्रैल महीने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 5.2 फीसदी रही, जो मार्च महीने में 2.9 फीसदी रही थी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*