नईदिल्ली: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में आई तेजी का असर घरेलू बाजार में दिखाई दे रहा है. लगातार 36 दिन की गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई. इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल पर 17 पैसे और डीजल पर 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 14 से 15 पैसे और डीजल में 16 से 18 पैसे की तेजी आई. लगातार दूसरे दिन हुए इजाफे के बाद दिल्ली में पेट्रोल 75.85 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल 83.24 रुपये, कोलकाता में 78.53 रुपये और चेन्नई में 78.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
रुपये में कमजोरी से कंपनियों को नुकसान
राजधानी में शुक्रवार को डीजल 67.66 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं मुंबई में 71.79 रुपये, कोलकाता में 70.05 रुपये और चेन्नई में 71.42 रुपये के रेट पर बिक रहा है. जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी कीमतों में तेजी बनी रहने के आसार हैं. दरअसल, तेल कंपनियों के मार्जिन पर लगातार बढ़ते बोझ ने उन्हें कीमतों में इजाफा करने को मजबूर किया है. डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी से तेल कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है.
चार महानगरों में पेट्रोल के दाम
शहर दाम (प्रति लीटर)
– दिल्ली 75.85 रुपये
– मुंबई 83.24 रुपये
– कोलकाता 78.53 रुपये
– चेन्नई 78.72 रुपये
चार महानगरों में डीजल के रेट
शहर दाम (प्रति लीटर)
– दिल्ली 67.66 रुपये
– मुंबई 71.79 रुपये
– कोलकाता 70.05 रुपये
– चेन्नई 71.42 रुपये
ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लगाए जाने से ट्रेडर्स को मार्केट में ऑयल सप्लाई में कमी आने का अंदेशा है. यही वजह है कि क्रूड की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 77.69 डॉलर प्रति बैरल पर है. हालांकि, ओपेक देशों ने हाल ही में रोजाना 10 लाख बैरल ज्यादा तेल सप्लाई का ऐलान किया है, लेकिन इतने से तेल की मांग पूरी नहीं हो पाएगी. इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है.
Bureau Report
Leave a Reply