ओडिशा LIVE : पीएम मोदी बाले, ‘यह कारखाना हमारी सरकार की सफलता का प्रतीक बनेगा’

ओडिशा LIVE : पीएम मोदी बाले, 'यह कारखाना हमारी सरकार की सफलता का प्रतीक बनेगा'नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने ओडिशा दौरे के दौरान तालचर पहुंचकर फर्टिलाइजर प्‍लांट की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्‍होंने कहा ‘लोगों ने प्रोजेक्‍ट के पूरा होने की उम्‍मीद छोड़ दी थी. अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि इसका काम 36 महीने में पूरा हो जाएगा. मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूं कि मैं 36 महीने बाद यहां फिर आऊंगा और इसका उद्घाटन करुंगा.’

उन्‍होंने कहा कि हमारा मकसद भारत को नई ऊंचाई पर ले जाना है. यहां के फर्टिलाइजर प्‍लांट के जैसे प्रोजेक्‍ट भारत की विकास का मुख्‍य केंद्र हैं. यह प्‍लांट अत्‍याधुनिक तकनीक का इस्‍तेमाल करेगा. 

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने बंद पड़े कारखानों को दोबारा शुरू करने के लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार बनते ही इस खाद कारखाने को खोलने के लिए हर संभव कोशिश की गई. इसी का नतीजा है कि आज इसकी आधारशिला रखी गई. उन्‍होंने कहा कि इस काम पर सरकार करीब 13 हजार रुपये खर्च करने जा रही है. इसके लिए मैं लोगों को बधाई देता हूं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह ही अपने दौरे के तहत भुवनेश्वर पहुंचे हैं. यहां मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम का एयरपोर्ट पर स्वागत किया. एयरपोर्ट से निकलकर पीएम मोदी ओडिशा में तालचर पहुंचे, जहां उन्‍होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पीएम मोदी ने ओडिशा में तालचर उर्वरक संयंत्र के पुनरुद्धार कार्य के शुरू होने के मौके पर एक पट्टिका का अनावरण किया. इसके बाद पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 

बता दें कि तालचर उर्वरक संयंत्र कोयला गैस से चलने वाला भारत का पहला उर्वरक संयंत्र होगा. खाद बनाने के अलावा यह संयंत्र प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी करेगा जो देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में योगदान देगा. इसके बाद मोदी एक हवाईअड्डे का उद्घाटन करने झारसुगुड़ा जाएंगे.

दोपहर तीन बजे पहुंचेंगे छत्तीसगढ़ 
प्रधानमंत्री मोदी छत्‍तीसगढ़ में गर्जनबहल कोयला खदानों और रसुगुड़ा-बारापली-सरदेगा रेल संपर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद मोदी दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले पहुंचेंगे जहां वह पारंपरिक हथकरघा एवं कृषि पर एक प्रदर्शनी देखने जाएंगे. वह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और पेंड्रा-अनूपपुर तीसरी रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*