रेवाड़ी गैंगरेप: सेना में तैनात है मुख्य अभियुक्त, सुराग देने पर एक लाख रुपये के ईनाम का ऐलान

रेवाड़ी गैंगरेप: सेना में तैनात है मुख्य अभियुक्त, सुराग देने पर एक लाख रुपये के ईनाम का ऐलाननईदिल्ली: हरियाणा के दिल दहला देने वाले रेवाड़ी गैंगरेप मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. राज्य की पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस अमानवीय अपराध का मुख्य अभियुक्त सेना में कार्यरत है. हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने कहा, ‘मुख्य अभियुक्त सेना में कार्यरत है और इस समय राजस्थान में तैनात है. हम उसके खिलाफ वारंट ले रहे हैं. दो अन्य अभियुक्तों को भी जल्द पकड़ा जाएगा.’ इसके साथ ही पुलिस ने इन अभियुक्तों का सुराग देने वालों के लिए एक लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है.

एसआईटी का गठन
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में नशीले पदार्थ का सेवन कराके 19 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार करने के इस मामले में राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस से बताया कि एसआईटी की अगुवाई मेवात की एसपी नाजनीन भसीन करेंगी. भसीन ने शनिवार को बताया, ‘हमने आज पीड़िता से बात की है. उसकी हालत स्थिर है. मुख्य अभियुक्त की पहचान हो गई है. हम मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.’ अस्पताल के अधिकारियों का भी कहना है कि पीड़िता धीमे धीमे सदमे से उबर रही है.

कब हुई दुर्घटना
रेवाड़ी के पास बुधवार को कनीना बस अड्डे से लड़की का कथित तौर पर उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थी. सरकार से पुरस्कार प्राप्त स्कूल टॉपर पीड़िता उस समय कोचिंग से लौट रही थी. पीड़िता के पिता ने कि हो सकता है उनकी बेटी से आठ-दस लोगों ने बलात्कार किया हो. उन्होंने कहा, ‘उसने (पीड़िता) तीन लोगों का नाम लिया है, लेकिन जिस समय भयावह घटना हुई, उसे ऐसा लगा कि वहां आठ-दस लोग रहे होंगे.’

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया था. मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने रोहतक में संवाददाताओं से कहा कि कानून अपना काम करेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को दंड मिलेगा. महेंद्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा, ‘हम छापेमारी कर रहे हैं और उम्मीद है कि गिरफ्तारियां जल्द होंगी.’ यह पूछे जाने पर कि घटना में आठ-दस लोग शामिल हो सकते हैं, उन्होंने कहा, ‘पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया है जिसमें उसने तीन आरोपियों का नाम लिया है.’

पीड़िता का अपहरण
पीड़िता की मां ने अपनी बेटी के साथ हुई घटना का ब्योरा देते हुए कहा कि उनकी बेटी का बुधवार को दोपहर बाद उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह कोचिंग के लिए गई थी. अपहरण के बाद एक ट्यूबवेल के पास एक सुनसान जगह पर उससे बलात्कार किया गया. उन्होंने कहा, ‘पुलिस कोई भी कार्रवाई करने में विफल रही है. हमें शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. प्राथमिकी रात एक बजे दर्ज की गई क्योंकि पुलिस रेवाड़ी और कनीना के चक्कर में अधिकार क्षेत्र को लेकर उलझी रही.’

गांव के ही हैं आरोपी 
महेंद्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा, ‘रेवाड़ी पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को हमें स्थानांतरित की गई जीरो प्राथमिकी में तीन लोगों के नाम लिखाए गए हैं.’ कनीना थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध ने बताया कि 20-25 साल की उम्र के आरोपी युवक पीड़िता के ही गांव के रहने वाले हैं. प्राथमिकी के अनुसार बुधवार को युवती कोचिंग क्लास लेने गई थी जहां दोपहर बाद उसका उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह कनीना में बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रही थी.

पीड़िता अस्पताल में भर्ती
पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कार में पहुंचे आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे सुनसान स्थान पर ले गए. वहां उन्होंने उसे नशीला पदार्थ मिली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और सामूहिक बलात्कार किया. आरोपी बाद में उसे कनीना में बस अड्डे के पास छोड़ गए. इस बीच, पेट दर्द की शिकायत के बाद पीड़िता को रेवाड़ी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने पीड़िता के घर का दौरा किया और अस्पताल में उससे मुलाकात की.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*